– विश्व दिव्यांग दिवस पर बच्चों को वितरित की निःशुल्क यूनीफार्म
– दिव्यांगों को उपकरण वितरित करतीं विधायक कृष्णा पासवान।
फतेहपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर विकास भवन सभागार में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण एवं बचपन डे केयर सेंटर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को यूनीफार्म वितरण किया गया। कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नौशीन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अवनीश कुमार यादव आदि ने प्रतिभाग किया। विश्व दिव्यांग दिवस के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण का वितरण किया। खागा विधायक ने 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, पांच दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन एवं दस दिव्यांगजनों को एमआर किट का वितरण किया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से संचालित बचपन डे केयर सेन्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म भी वितरित की। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था भी की गयी। उपकरण प्राप्त करने पर सभी दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही बचपन डे केयर सेन्टर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत भी की गयी।

News Wani