– प्राचार्य व सीएमओ ने विजेता छात्रों को बांटे पुरस्कार
– विजेता दिव्यांग छात्रों को पुरस्कार वितरित करतीं बीएसए व सीएमओ।
फतेहपुर। विश्व दिव्यांग जन दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दिव्यांग छात्रों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी के निर्देशन में कराया गया। प्रतियोगिता में जिले के बेसिक स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे एवं भावना विकलांग संस्थान के कुल 200 बच्चों नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आरती गुप्ता ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया। जिसमें 100 मीटर रेस में हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरूआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकरी डा० राजीव नयन गिरी की उपस्थिति से सभी दिव्यांग बच्चे और अभिभावक लाभान्वित हुए। इस अवसर पर सीएमओ ने आए हुए सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए इन्हे शिक्षा और समाज की मुख्य धारा से जोड़नें पर बल दिया। मिशन अस्पताल से डा० सेबिन डेन्टिस्ट, पालिऐटिव डाक्टर, हदासा कम्युनिटी हेल्थ और फिजियो संगीता कम्युनिटी रिहैबिलिटेशन द्वारा भी बच्चों को सम्बोधित किया गया। 10-10 बच्चों को होम बेस्ट किट व लोबिजन किट तथा ब्लांइड बच्चों को भी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य आरती गुप्ता ने अपनें सम्बोधन में आये हुए सभी दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक विचार रखनें और उनके शैक्षिक और सामाजिक प्रगति में खेलों के महत्व पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की समस्त गतिविधि जिला समन्वयक अरूण कुमार मिश्र की देखरेख में सम्पन्न करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्र द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया। कुल 10 प्रतियोगिताएं करायी गयी। 100 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, सुलेख प्रतियोगिता, रंग भरो प्रतियोगिता, छूकर पहचानों, मेंहदी प्रतियोगिता, टोकरी में गेंद भेकना, गुब्बारे फुलाओ, फी शूट फुटबाल, 30 मीटर लंगड़ी दौड़, प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग बच्चों को डायट प्रचार्य एवं मुख्य चिकित्साधिकरी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। सभी दिव्यांग बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के साथ सभी को लंच पैकेट दिया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे एवं उनके अभिभावक अति प्रसन्न रहे। इस अवसर पर जिले के समस्त विशेष शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

News Wani