– कबड्डी, रस्सा खींच और खोखो में दिखाया दम, मिली ट्राफी
– विजेता टीम को ट्राफी सौंपते विद्यालय के प्रबंधक आशीष सिंह जनसेवक।
फतेहपुर। मलवां विकास खंड के संदीपनी पब्लिक स्कूल अदमापुर कोरसम में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी खो-खो रास्सा खींच खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक आशीष सिंह जनसेवक ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। खेलेंगे तो खिलेंगे और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों के प्रतिभा को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। कबड्डी बालिका वर्ग में जेबीएस विजेता रही, वहीं कबड्डी बालक वर्ग में संदीपनी विजेता रही। खो-खो बालिका वर्ग में सांदीपनी विनर सेंट मैरी रनर रही, खो खो बालक में सांदीपनी विनर, एमडी इंटरनेशनल बिंदकी रनर रही। रस्सा खींच में बालिका वर्ग में सेंट मैरी ने बाजी मारी तो सेकंड पोजीशन पर संदीपनी रही। रस्सा खींच बालक वर्ग में जेडीएम महरहा प्रथम, संदीप ने द्वितीय रहे। रनर एवं विनर टीमों के प्रतिभागियों को ट्राफी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह ने आभार प्रकट किया। मुख्य रूप से रजत गौतम, आलोक गौड़, करुणा शंकर पांडेय, अनूप पांडेय, जयप्रकाश, सागर सिंह, मोनी, अंजू सिंह, रोशनी सिंह, देवेश मिश्रा, कुलदीप साहू, हिमांशु सिंह, रजत रहे।

News Wani