बकेवर, फतेहपुर। भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बडौदा यूपी बैंक, शाखा बकेवर ने एक बीमाधारक की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। देवमई ब्लॉक के आलमपुर गांव निवासी कुँवर सिंह ने बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी ली थी। कुछ समय पूर्व एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। बीमा दावा प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक गीता देवी ने मृतक की पत्नी राम देवी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक गीता देवी ने बैंक के अन्य खाताधारकों से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का प्रीमियम बहुत ही कम है और यह आमजन के लिए बेहद लाभकारी हैं। इस मौके पर बैंक सहायक प्रबंधक सुधांशु कुमार सिंह, कैशियर तनीषा गुप्ता समेत कई खाताधारक मौजूद रहे।
