विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकास खण्ड के सरौली गांव में सात दिवसीय कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। 21 कलशों और पीत वस्त्रों को धारण कर कन्याओं के साथ ढोल बाजे के साथ पूरे गांव में भृमण क़िया गया।साथ ही यज्ञ पूजन का भी शुभारंभ किया गया। वृदावन धाम से पधारे आचार्य नन्द जी महाराज द्वारा सात दिवसीय चंलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में पहले दिन की कथा में भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के बारे में वर्णन किया गया। साथ ही शुकदेव महराज की के चरित्र का चिंतन किया। ईष्वर की भक्ति में लीन होकर संसार के कष्टों से छुटकारा मिल सकता है। ईष्वरीय ज्ञान की परिभाषा सुन सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। पूरा पांडाल भक्ति मय रहा। कार्यक्रम के संचालक ओमप्रकाश सिंह के अलावा जितेंद्र सिंह, पवन सिंह, ननकू सिंह, आशुतोष सिंह, ओमनाथ सिंह, रुद्रपाल सिह, गोलू सिंह, कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे रहे।
