बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बस्ती बीघा गांव में एक टेंट हाउस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। टेंट हाउस के मालिक हेमंत कुमार फंटूश के अनुसार, करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वहीं वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खलबली मच गई है।
अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हैं। कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी ने जानबूझकर पेट्रोल डालकर आग लगाई होगी, क्योंकि आग की लपटें अचानक भड़क उठीं। वहीं, मालिक का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन हालात देखकर यह घटना संदिग्ध लगती है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ होगा कि यह हादसा था या किसी साजिश का नतीजा। नादरीगंज थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने की वजह से टेंट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। टेंट मालिक ने करीब 50 लाख का नुकसाने होने की बात बताई है।