एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए व्यापारियों को किया जागरुक

– आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट ने महर्षि के मेधावियों को किया सम्मानित
– मेधावी छात्रों को सम्मानित करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट ने एक राष्ट्र एक चुनाव के उपलक्ष पर व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर में किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला रहीं। जिन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव पर व्यापारियों को अपने-अपने दुकानों पर चर्चा के माध्यम से जागरूकता की ओर बढ़ावा दिया और व्यापारियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने महर्षि विद्या मंदिर के अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को आदर्श व्यापार मंडल परिवार की तरफ से सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर बच्चों का उत्साह एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने की। युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, संगठन मंत्री रवि तिवारी द्वारा आए हुए व्यापारियों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व कार्यक्रम जिला संयोजक एक राष्ट्र एक चुनाव प्रमोद द्विवेदी, संयोजक प्रदीप गर्ग रहे। बैठक में आए हुए संरक्षक हरिओम रस्तोगी, घनश्याम गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राजीव, राजीव गुप्ता, अभय गुप्ता, अमित सोनी, बबला सोनी, सत्यम मोदनवाल, संजीव चौरसिया, अभिलाष गुप्ता, प्रीतम सिंह, रमेश तिवारी, संजय पांडेय, मोहम्मद शमी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आफाक, मोहम्मद महताब, नीरज श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, अंकित गुप्ता, इरशाद कादरी, इरशाद आलम एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *