पीडब्ल्यूडी की लापरवाही पर व्यापार मंडल सक्रिय, सड़क मरम्मत कार्य शुरू

–  सड़क मरम्मतीकरण कार्य में लगी जेसीबी।
खागा, फतेहपुर। तहसील के अंतर्गत नौबस्ता रोड की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त था। शनिवार को जब लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की जानकारी व्यापार मंडल को मिली, तो जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल तत्काल अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क की बदहाल हालत को देखते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की। व्यापार मंडल की सक्रियता के चलते जेई विनय कुमार गुप्त को मौके पर बुलाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेई ने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई और जहां-जहां सड़क पर ज्यादा दिक्कत थी, वहां खुदाई करवाई गई। इसके बाद अस्थायी रूप से ईंट व गिट्टी डलवाकर सड़क को सुगम बनाने का कार्य प्रारंभ कराया गया। जेई ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पत्थर और डस्ट की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी, जिससे सड़क को पूरी तरह से चलने योग्य बना दिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल और प्रमुख कार्यकर्ता कौशल मौर्य भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर व्यापार मंडल किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हटेगा। विभागीय अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में लापरवाही दोहराई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने व्यापार मंडल की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। सड़क मरम्मत का कार्य जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में नौबस्ता रोड की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *