जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक मां अपनी बच्ची को गोद में लेकर तीन मंजिला घर की छत से कूद गई. इससे बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है. बच्ची की पहचान प्रियांशी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है. वहीं मां की पहचान मंजू मीणा के रूप में हुई है जो 32 साल की हैं. घटना के बाद महिला के भाई ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. उसने कहा की ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे, उन्होंने ही उसे मारने के लिए छत से धक्का दिया है.महिला के भाई ने मुरलीपुरा थाने में केश दर्ज कराया है. उसने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति रविंद्र कुमार उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला के भाई अजय कुमार ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी बहन मंजू की शादी करीब 13 साल पहले मुरलीपुरा स्कीम के दधीचि नगर के रहने वाले रविंद्र से हुई थी. रविंद्र सीकर में रहकर प्रॉपर्टी का काम करता था. रविंद्र और मंजू के प्रियांशी के अलावा 12 साल का एक बेटा भी है. मंजू अपने बच्चों, सास-ससुर और देवर-देवरानी के साथ मुरलीपुरा स्कीम में रह रही थी.
