आज के दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ हंसाने वाले होते हैं, कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं, और कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर दिल दहल उठता है. अगर आप भी रोज़ कुछ समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, तो यकीनन आपने भी कभी न कभी ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो जरूर देखे होंगे, जिनके बाद मन में सवाल उठता है, लोग ऐसा करते क्यों हैं?ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गई हैं—कुछ इसे मनोरंजन कह रहे हैं, तो कुछ इसे इंसान की मजबूरी और दर्द से जोड़कर देख रहे हैं. वीडियो में जो नजर आता है, वह वाकई में चौंकाने वाला है.
वीडियो में दिखता है कि किसी खुली जगह पर दो मजबूत खंभे गड़े हुए हैं. उनके नीचे एक पुरानी साइकिल पड़ी है जिसे उल्टा करके रखा गया है. साइकिल के ऊपर एक लकड़ी का चौड़ा फट्टा रखा गया है, और उसी पर एक शख्स खड़ा है. उसके दोनों हाथ ऊपर उठे हुए हैं और वह पास के दोनों खंभों को मजबूती से पकड़े हुए है, मानो गिरने से खुद को संभाल रहा हो. देखने से ही समझ आता है कि यह कोई करतब या स्टंट का हिस्सा है, लेकिन जो आगे होता है, उसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए.
उस शख्स की कमर और पैरों के आसपास पटाखों की लंबी लड़ी बंधी हुई है. वीडियो में दूसरा व्यक्ति आता है और उन पटाखों में आग लगा देता है. कुछ ही सेकंड में पटाखे एक-एक करके फटने लगते हैं. धुआं फैल जाता है, तेज आवाज होती है और वह व्यक्ति दर्द से कराह उठता है. फिर भी वह अपनी जगह से हिलता नहीं, बस खंभों को पकड़े हुए खड़ा रहता है.उसके चेहरे पर तकलीफ साफ झलकती है, लेकिन शायद किसी मजबूरी या प्रदर्शन के कारण वह खुद को रोक नहीं पा रहा. वीडियो में आसपास कई लोग खड़े दिखाई देते हैं जो इस पूरे नज़ारे को देख रहे हैं. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, कुछ हंस रहे हैं, और कुछ हैरानी में उस शख्स को देख रहे हैं.
News Wani
