Breaking News

”2 दिन से हाईवे पर खड़े ट्रक ने दी दिल दहला देने वाली घटना: दिवाली की रात दरवाजा खोलते ही उड़ गए सबके होश, जानें ऐसा क्या था”

 

दो दिन से एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था. फिर अचानक जब टैंकर को खोलकर देखा तो सभी को होश उड़ गए. अंदर गोवंश भरे हुए थे, जिनमें से 14 गोवंशों की मौत हो चुकी थी. मामला हिमाचल प्रदेश का है. फिलहाल, मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

 

 

जानकारी के अनुसार, सूबे के बिलासपुर जिले के स्वारघाट का यह मामला है. यहां पर सोलन जिले के सीमा लगती है. बताया जा रहा है कि सीमा पर घड़ीरी में एक यूपी नंबर का टैंकर गौवंश से  मिला भरा हुआ. यह टैंकर पिछले दो दिनों से खराब खड़ा था. फिर गोरक्षा दल ने टैंकर की जांच की तो अधिकतर गाय मरी हुई मिली है. शातिरों ने टैंकर के अंदर रेत बिछाई थी. स्वारघाट में पशुपालन विभाग के  डॉ. अनिल ने बताया कि टैंकर में मिली अधिकतर गायें की मौत हो चुकी थी. दो गायें जिंदा मिली हैं.

गोरक्षक दल के पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने टैंकर की सूचना दी थी. यूपी नंबर की यह गाड़ी है. उन्होंने कहा कि यूपी में पता करवाया गया है तो कई चालान गाड़ी पर किए गए हैं. उन्होंने बताया पीछे आलू की बोरियां भरीं थी, ताकि ऐसा लगे कि गाड़ी में सब्जियां भरी हुई हों. उन्होंने बताया कि हिमाचल में गोशालाओं के हाल बेहद खराब हैं. बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं. इस दौरान लोगों ने कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और कहा कि प्रदेश सरकार गोवंशों पर ध्यान नहीं दे रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी, बिलासपुर से आगे गड़ामोड़ टोल प्लाजा के पास  कुछ इसी तरह गोतस्करों ने पेट्रोल के टैंकर में गोवंशों को अंदर भरा था औऱ तलाशी में फिर खुलासा हुआ था औऱ पुलिस ने ट्रक मालिक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था. ऐसे में बिलासपुर में कुछ ही महीने मे यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है. डॉ. अनिल ने बताया कि गांव में गोस्तकरी का मामला सामने आया है. उन्होंने मांग की कि प्रदेश में जो भी यूपी नंबर की गाड़ियां आती हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए.

About SaniyaFTP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *