Breaking News

दुकान बंद कर बाइक से घर वापस जा रहे युवक की गला दबाकर हत्या

– हत्या के बाद हाँथ पैर रस्सी से बाँध शव को खेत में फेंका
– लूट के विरोध में हत्या की आशंका, रुपया, चेन और मोबाइल गायब

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मेले से दुकान बंद कर बाइक से घर वापस जा रहे एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और हाँथ पैर रस्सी से बाँधकर खेत में फेंक दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना पुलिस और फोरेनसिक टीम ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की है। पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के लोहारी गांव के मजरे मुराइन का पुरवा के छोटेलाल का पुत्र सुभाष मौर्य (28) वाराणसी में प्लास्टिक पाइप फैक्टरी में काम करता था। होली में त्योहार करने गांव आया था। मृतक की पत्नी अनुराधा मवई चौराहा के मकान में कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाती है। बुधवार को सुबह युवक दुकान का सामान बाइक से लेकर सेनपुर आश्रम मेला में दुकान लगाने गया था। शाम को युवक बाइक से सामान लादकर गांव वापस हो रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे तक जब युवक घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने उसके मोबाइल से संपर्क किया। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों युवक की तलाश शुरू की। गांव से करीब 100 मीटर दूर दम्बा तालाब के पास युवक की बाइक खड़ी मिली। बाइक लॉक थी और चाभी गायब थी। बाइक से 50 मीटर दूर संतोष द्विवेदी के गेहूं के खेत मे हेलमेट और बैग पड़ा मिला। काफी खोजबीन के बाद बाइक से करीब दो सौ मीटर दूर सीर इब्राहीमपुर जाने वाली रोड किनारे हीरालाल विश्वकर्मा के खेत मे युवक मृत हालत में मिला। युवक के हाथ पैर रस्सी से बंधे थे। चेहरा में गमछा बंधा था। शव में गले और बांहों में दांत काटने के निशान मिले। लगता है युवक ने हत्यारों को हाथ से मजबूत पकड़ लिया होगा, उससे हाथ छुड़ाने के लिए आरोपियों ने दांत काटा होगा। करीब 10 बजे परिजन शव खोज पाएऔर पुलिस को सूचना दी। रात करीब ग्यारह बजे पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारों की गिफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे पुलिस शव को कब्जे में ले कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पिता छोटेलाल ने बताया बेटे का मोबाइल व गले की सोने की चौन गायब है ।गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है, कुछ दिन पूर्व गांव के दो व्यक्तियों से गांव के मेले में विवाद हुआ था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना के बाद पत्नी तथा मां सन्नो देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के एक पुत्र संगम (3) है। एसओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द खुलासा किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने मौके पर पहुँच परिजनों को सांत्वना दी।

About NW-Editor

Check Also

जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का मिला चेक

बकेवर, फतेहपुर। भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बडौदा यूपी बैंक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *