Breaking News

लेखपाल पर रिश्वत लेकर कब्जा दिलाने का आरोप

– पीड़ित ने मुकदमा दर्ज किए जाने की उठाई मांग
– पीड़ित भू-स्वामी।
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के रहने वाले एक पीड़ित ने राज्यपाल को भेजे गए शिकायती पत्र में लेखपाल पर रिश्वत लेकर भूमिधरी जमीन पर कब्जा दिलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की। राज्यपाल को भेजे गए शिकायती पत्र में रावतपुर गांव निवासी भोला व मोतीलाल पुत्रगण स्व0 दशरथ ने बताया कि उसकी भूमिधरी गाटा सं0 730 रकबा 0.7803 हे0 स्थित मोजा रावतपुर की आबादी गाटा सं0 732 रकबा 0.0869 हे0 से सटा हुआ गाटा है। 03 मार्च को राजस्व विभाग के आदेश के परिप्रेक्ष्य में आबादी की गाटा सं0 732 का आवंटन करके गांव के लोगों को गलत ढंग से क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सांठगांठ करके रूपया का लेन-देन करके अपात्रों को फर्जी तरीके से कब्जा कराया गया है। इसी तरह भूमि गाटा सं0 730 में भी उपरोक्त लोगों से रिश्वतखोरी करके कब्जा दे दिया गया है। जब भूमिधरी जमीन से कब्जा हटवाने को कहा तो लेखपाल ने कहा कि जहां शिकायत करना हो करो जिनको कब्जा दिलाया है अब उन्हें कोई हटा नहीं सकता। बताया कि इसकी शिकायत चार मार्च को तहसीलदार सदर से की। जिस पर लेखपाल ने फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। दो जून को डीएम को शिकायती पत्र दिया। आईजीआरएस में भी शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मांग किया कि लेखपाल पर मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया जाए।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *