खागा, फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश खागा (गर्ग गुट) के नगर अध्यक्ष प्रशांत केसरवानी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने रेल प्रबंधक मंडल प्रयागराज के द्वारा भारत सरकार को पांच सूत्रीय में ज्ञापन सौपा। प्रशांत केसरवानी ने ट्रेन ठहराव को लेकर रेल प्रबंधक को खागा रेलवे स्टेशन के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि खागा तहसील में पांच नगर पंचायत है जिसमें की हजारों यात्री अप डाउन करते हैं, खागा स्टेशन में जनता एक्सप्रेस, लाल किला, तूफान ट्रेन गाड़ियों का ठहरा होता था किंतु कोरोना काल के समय से बंद होने के पश्चात उसके स्थान पर अभी तक कोई ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है, प्रयागराज फतेहपुर के बीच खागा स्टेशन सबसे ज्यादा आय वाला स्टेशन है, खागा सहित अन्य छोटे स्टेशनों कानपुर सेंट्रल की यात्रा करने हेतु कानपुर फतेहपुर मेमू ट्रेन नंबर 64594 व 64593 का परिचालन खागा रेलवे स्टेशन से कराया जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अभिनव यादव, नगर अध्यक्ष प्रशांत केसरवानी, कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, उपाध्यक्ष श्लोक प्रजापति, वरिष्ठ व्यापारी नितिन गुप्ता सहित आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।