फतेहपुर। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अजय सिंह प्रथम द्वारा नियुक्त लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के द्वारा निरूद्ध बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल रोशनी उमराव द्वारा कैदियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि उनके पास जमानत/विचारण हेतु अधिवक्ता नहीं है, तो वे जेल में नियुक्त जेल पीएलवी व जेल प्राधिकारियों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवेदन कर सकते हैं। निरीक्षण में पाया गया कि जेल में साफ-सफाई अच्छी है और कैदियों को दी जाने वाली खाने की गुणवत्ता भी अच्छी है। किसी भी कैदी द्वारा कोई शिकायत नहीं बताई गई। अजय सिंह ने वृद्ध कैदियों को उनके नजर के चश्मों का वितरण किया। इस मौके पर अजय सिंह-प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार जेलर, कृपाल सिंह डिप्टी जेलर, अभय कुमार गौतम डिप्टी जेलर, माया डिप्टी जेलर, शिवसौरभ मिश्रा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, अशोक कुमार लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, रोशनी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, वर्षा गुप्ता व धनश्याम लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रमेश कुमार शुक्ला अर्दली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि उपस्थित रहे।
