बाँदा। शनिवार को तहसील बबेरू, बाँदा में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R) का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र (वि/रा) द्वारा किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन एवं समावेशी बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।कार्यक्रम की अहम बातेंविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान पूरे जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार संचालित हो रहा है।बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) वितरित करते हैं, जिन्हें भरवा कर वापिस लिया जाता है।अभियान के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाती है।निरीक्षण के स्वरूपअपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने स्थल पर पहुंचकर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य, गणना प्रपत्र का वितरण तथा मतदाताओं की सूची को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही बीएलओ ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने व डाटा की ऑनलाइन फीडिंग लेकर नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश भी दिए गए हैं।अभियान का लाभ इस कार्यक्रम से नए मतदाताओं का पंजीकरण, नामों में संशोधन, स्थानांतरण व विलोपन जैसी प्रक्रियाएं आसानी से पूरी की जाती हैं।नागरिकों से अपील की गई है कि वे अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने-अपने नाम की पुष्टि अथवा संशोधन के लिए फॉर्म भरें।यह महत्वपूर्ण पुनरीक्षण मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करता है

News Wani