फतेहपुर। गाजीपुर कस्बे में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रोड के दोनों तरफ स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन ने तीन दिन पहले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी बल मौके पर मौजूद थे। स्थानीय लोगों पर आरोप है कि उन्होंने रोड के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण कर रखा था, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। बुलडोजर चलने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।