गाजा में मानवीय स्थिति दिन बा दिन खराब होती जा रही है. गाजा में हो रही इजराइली कार्रवाई को संयुक्त राष्ट्र ने नरसंहार बताया है. अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया इजराइल के इन हमलों को खिलाफ हो रही है. सोमवार को ब्रिटेन, फ्रांस और कई यूरोपीय देशों सहित 25 देशों ने कहा है कि गाजा में युद्ध ‘अब खत्म होना चाहिए’ और इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित कई देशों के विदेश मंत्रियों ने खाने की आस लगाए बैठे भूखे लोगों के लिए बहुत धीरे-धीरे सहायता पहुंचाने और नागरिकों की अमानवीय हत्या की निंदा की है. बता दें इजराइली ब्लॉकेड की वजह से गाजा में लगातार भूख से मौतों हो रही है, हवाई हमलों ने स्थिति को आर दयनीय बना दिया है. गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 59,000 के पार पहुंच गया है.
59 हजार से पार पहुंचा मौत का आंकड़ा: खबर के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 21 महीने से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध के बाद फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है. मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 59,029 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 142,135 अन्य घायल हुए हैं. मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं. ध्यान रहे ये वो आंकड़ा है जिनकी पहचान हो चुकी है, इसके अलावा हजारों लोग लापता है, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है.
सीजफायर पर नहीं बन रही बात: कतर में जारी नए दौर की इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम वार्ता एक बार फिर ठप होती दिख रही है. वार्ता के बीच इजराइली सेना ने रविवार को मध्य गाजा के कुछ हिस्सों से निकासी की नई चेतावनियां जारी की थी, जो युद्ध विराम की कोशिशों को कमजोर करने वाला कदम है.