Breaking News

गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारने के बाद सीना तानकर थाने पहुंचा युवक !

वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज में होली की रात यानी शुक्रवार को बाइक सवार बदमाश ने सजावट का काम करने वाले युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। फोन कर बुलाने के बाद सीने में सटाकर गोली मारी और असलहा लहराते हुए नाटी इमली की ओर भाग निकला। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इधर, शनिवार की अपराह्न परिजनों ने हमलावर की गिरफ्तारी के लिए डीएवी तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। डीसीपी काशी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं। प्रेमिका समेत पांच युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

औसानगंज निवासी दिलजीत उर्फ रंगोली (33) सजावट का काम करता था। वह पिछले छह साल से मलदहिया निवासी एक युवती के संपर्क में था। शुक्रवार की रात 11.30 बजे वह घर पहुंचा। इस बीच एक युवक ने उसे फोन किया और सजावट का काम करने के बारे में एडवांस भुगतान के लिए घर के बाहर बुलाया। अपने घर से आगे पड़ोसी के मकान के पास दिलजीत पहुंचा तो मुंह पर मास्क और हेलमेट पहने एक युवक मिला। बैग टांगे हुए युवक ने कुछ देर तक दिलजीत से बात की और फिर बैग से पैसा निकालने का बहाना बनाकर असलहा निकाला और दिलजीत के सीने पर सटाकर गोली मार दी। रात में अचानक गोली की आवाज सुनकर परिवार समेत आसपास के लोग बाहर निकले तो बदमाश भाग निकला था।

पुलिस और परिजनों ने उसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बीएचयू में उपचार के दौरान दिलजीत ने दम तोड़ दिया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। वहीं, अपराह्न में परिजन समेत आसपास के लोगों ने चक्काजाम कर हमलावर की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। जैतपुरा, कोतवाली पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। सीसी कैमरे और सर्विलांस की मदद से तफ्तीश की जा रही है। जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रेमिका समेत पांच युवकों को हिरासत में लिया है। अब तक कि जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल सभी एंगल को पुलिस खंगाल रही है। दिलजीत के मोबाइल का सीडीआर भी खंगाल जा रहा है। उसके करीबियों और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।
सीने में फंसी गोली, कई बार एक्सरे दिलजीत के सीने में गोली फंस गई थी। एक्सरे के बाद भी गोली का पता नहीं चल सका। जिसके चलते शनिवार की देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

दिलजीत की शादी मई में होनी थी। इसकी तैयारियां परिवार में चल रही थी। तीन भाई और बहन में दिलजीत सबसे बड़ा था। भाई की मौत पर बहनें भी बदहवास हैं। दिलजीत के पिता संतोष कुमार भीम आर्मी पार्टी के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सचिव हैं।
शादी से नाराज प्रेमिका ने बनाई हत्या की योजना तफ्तीश में सामने आया कि मलदहिया स्थित सरस्वती नगर कॉलोनी में रहने वाली प्रेमिका से पिछले छह साल से दिलजीत संपर्क में था। जब दिलजीत की शादी कहीं और तय हुई तो प्रेमिका नाराज हो गई। इस बीच दिलजीत ने उससे सभी संपर्क तोड़ लिया। इससे आहत प्रेमिका ने जौनपुर निवासी अपने पुराने परिचित से हत्या की योजना बनाई। असलहा और कारतूस खरीदने के लिए रुपये का इंतजाम भी प्रेमिका ने किया। फिलहाल क्राइम ब्रांच और तह तक जांच में जुटी है।

About NW-Editor

Check Also

भक्तों को मंगला आरती के लिए देने होंगे अब इतने रुपए

  वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है। मंगला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *