आगरा. आगरा में एक बार फिर से रिश्ते का कत्ल हुआ. एक महिला ने पहले अपने पति की हत्या की. हत्या के मामले में महिला सवा पांच साल जेल में रही. जेल से छुटने के बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया. फिर शव खेत में फेंक कर आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार हो गए. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि पत्नी अभी भी फरार हैं. दरअसल, थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में मुन्नी देवी के बेटे हरिओम की शादी बबली से हुई थी. शादी के बाद बबली ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति हरिओम की हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी बबली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. न्यायालय ने आरोपी बबली को सवा पांच साल की सजा सुनाई थी. जेल में बबली अपनी सजा काट रही थी, और उसी दरम्यान जेल में उसकी मुलाकात प्रेम सिंह से हो गई. जेल में ही दोनों में प्यार हुआ. सजा पूरी होने के बाद प्रेम सिंह और बबली दोनों जेल से बाहर आ गए. बबली अब अपने प्रेमी प्रेम सिंह के साथ ही रहने लगी थी, जिसका विरोध उसके ससुर राजवीर करने लगे.
प्रेमी संग की हत्या
जिसके बाद आरोपी पत्नी बबली और उसके प्रेमी प्रेम सिंह ने ससुर राजवीर की हत्या की साजिश रची. बुधवार को बबली अपने ससुर राजवीर को बहाने से क्षेत्र के ही बादशाह महल के पास लेकर आई, जहां पर मौका देख प्रेम सिंह और बबली ने ससुर राजवीर की गला घोंट कर हत्या कर दी, और शव बाजरे के खेत में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई थी. प्रेम सिंह और बबली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन देर रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में प्रेम सिंह के पैर में गोली लगी. जबकि प्रेमिका बबली अभी भी फरार है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द से प्रेमिका को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए हमने थाना पुलिस के साथ ही SOG और सर्विलांस की टीमें लगाई है. प्रेमी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमिका बबली अभी भी फरार है. उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.