– एमआईसी के विजेता छात्र को प्रधानाचार्य ने सौंपा सर्टिफिकेट व मेडल
– विजेता छात्र अली को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देते प्रधानाचार्य।
फतेहपुर। फर्स्ट फतेहपुर ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें मुस्लिम इंटर कालेज के छात्र अली ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना, परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता छात्र को सर्टिफिकेट व मेडल सौंपकर सम्मानित किया और छात्र की हौसला अफजाई की। ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुस्लिम इंटर कालेज के कक्षा दस के छात्र मोहम्मद अली पुत्र समशेर अली ने हिस्सा लेकर ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया। जिसमें उन्हें गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डा. रफीक अहमद अंसारी ने विजेता छात्र को मेडल व प्रशस्ति पत्र सौंपा। श्री अंसारी ने कहा कि मोहम्मद अली भविष्य में प्रदेश या राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विद्यालय व अपने जिले का नाम रोशन करें। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक कमाल अहमद सिद्दीकी, सैय्यद सुल्तान हैदर जैदी, फराज़ अज जफर. मोहम्मद फारूक, मोहम्मद हसनैन जैदी के अलावा समस्त छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।

News Wani