दरवाजा से नरदा का गंदा पानी बहाने का आरोप, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत, निस्तारण न होने पर अनशन की चेतावनी

 

बांदा। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचे पीड़ित ने जिलाधिकारी जे0 रीभा को लिखित शिकायतीपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित गनेश प्रसाद पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम पुकारी थाना नरैनी जनपद बांदा ने बताया गया है कि पीड़ित का रहायसी मकान ग्राम पुकारी में स्थित है, जिससे पीडित सपरिवार रहता है, पीड़ित के मकान से लगा हुआ राजा उमलिया उर्फ रामबालक पुत्र काशी प्रसाद निवासी पुकारी का मकान बना है। पीड़ित के रहायसी मकान के दरवाजे के सामने नापदान में पाइप डालकर नापदान का पानी बहाता है। व छत में पाइप डालकर गंदा पानी पीड़ित के दरवाजे से बहाता है ,जिसके कारण गंदगी फैलने के साथ कूड़ा कचड़ा बजबजा रहा है, जिससे भीषण बीमारियां फैलने की सम्भावना व्याप्त हैं। जिससे रहना मुश्किल है पीड़ित को निकलने में परेशानी होती है पीड़ित के मना करने पर लड़ाई झगडा करने पर आमादा हो जाते हैं। और जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने क ई बार इस समस्या को उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायतपत्र दे चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके बाद उक्त प्रकरण की शिकायत का आज तक कोई भी समाधान किसी भी अधिकारी के स्तर से नहीं किया गया है। आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि ऐसी दुःख‌द गम्भीर असहनीय स्थिति में आमरण अनशन कर प्राण त्यागने के अलावा कोई भी रास्ता शेष नही बचा है। पीड़ित ने अंतिम बार जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया लिखित शिकायतपत्र व जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया कि अगर इस समस्या को एक जल्दी निदान ना करवाया गया तो अशोक लाट में आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे

About NW-Editor

Check Also

प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह का स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के लिए हुआ चयन

बांदा। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा के प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह,ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *