Breaking News

यूपी के धार्मिक शहर में अमिताभ बच्चन ने खरीदी बेशकीमती जमीन, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान!

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रामनगरी अयोध्या में 2 बीघा (करीब 5,069 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी है। इसकी कीमत 86 लाख रुपए से अधिक है। मुंबई बेस्ड डेवलपर ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ से हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर जमीन खरीदी गई है। मुंबई के राजेश ऋषिकेश ने 31 जनवरी को सदर कार्यालय में रजिस्ट्री करवाई। चर्चा है कि अभिनेता जमीन पर हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट बनाएंगे। अमिताभ बच्चन का यह प्लॉट तिहुरा मांझा में स्थित है, जहां से राम मंदिर की दूरी 7 किलोमीटर है। यानी उन्हें यहां से मंदिर पहुंचने में सिर्फ 15-20 मिनट लगेंगे।

इससे पहले, 9 फरवरी 2024 को अमिताभ बच्चन रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। तब उन्होंने कहा था- अब अयोध्या आना-जाना लगा रहेगा। मैं हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हूं। लोढ़ा ग्रुप की कॉलोनी सरयू नदी के किनारे बस रही है, जिसका नाम ‘द सरयू’ रखा गया है। यह कॉलोनी करीब 51 एकड़ में फैली हुई है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद अमिताभ बच्चन का नाम जमीन खरीदने को लेकर पहली बार सामने आया था। तब अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा के प्रतिनिधि ने बताया था कि सदी के सबसे बड़े नायक अमिताभ बच्चन भी कॉलोनी में जमीन लेंगे।

उस वक्त अमिताभ के जमीन खरीदने की बात सुर्खियों में बनी रही। तब कहा गया था कि अमिताभ ने 10,000 वर्ग फीट जमीन ली है, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। हालांकि, उन्होंने जमीन खरीदी थी या नहीं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे। इस दौरान PM मोदी ने मंदिर परिसर में अमिताभ का हाल जाना। इसके बाद बिग-बी ने रामलला के दर्शन किए थे।

9 फरवरी 2024 को दोबारा अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा था- जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुंबई रहते हैं। यहां आना-जाना नहीं होगा, कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाएगा। तो बाबूजी ने (हरिवंशराय बच्चन) एक बात कही थी। वह कहावत भी अवधी में है, क्योंकि हमारी पैदाइश इलाहाबाद की है, हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई में रहे। उन्होंने कहा कि अब तो अयोध्या आना जाना लगा ही रहेगा।

About NW-Editor

Check Also

खुशियों के बीच छाया मातम, चंडीगढ़ में बर्थडे ब्वॉय की मौत!

चंडीगढ़ सिटी ब्युटीफुल में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *