Breaking News

संदीपनी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

– सौ मीटर दौड़ में मेजबान टीम की छात्राओं ने मारी बाजी
– वार्षिक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेती छात्राएं।
फतेहपुर। मलवां विकास खंड के संदीपनी पब्लिक स्कूल अदमापुर कोरसम में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। प्रथम दिवस पर प्रबंधक आशीष सिंह जनसेवक ने दीप प्रज्जवलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जहां संदीपनी मेजबान टीम के साथ ही जेबीएस पधारा, सेंट मैरी चौडगरा, एमडी इंटरनेशनल बिंदकी, जेडीएम महरहा स्कूलों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर की दौड़ में कक्षा 8 की शुभी फर्स्ट, राधा सेकंड, श्रेजल थर्ड आई। जो सभी संदीपनी पब्लिक स्कूल की छात्राएं हैं। वहीं कक्षा 6 में सेंट मैरी की दीपांशी प्रथम, राधिका सेकंड एमडी इंटरनेशनल, माही तृतीय श्रेणी प्राप्त किया। जेबीएस पधारा और संदीपनी के बीच में बालिका कबड्डी में सांदीपनी ने 43-2 से जीत दर्ज कर अपना परचम फहराया। वहीं लंबी कूद में कक्षा 6 में एसपीएस के यश सिंह प्रथम, सेंट मैरी के अभिराज द्वितीय, इरफान तृतीय रहे। कक्षा 7 में एमडी के आयुष फर्स्ट, अहमद प्रताप सेंट मैरी सेकंड, ताजिया खान तृतीय रहे। प्रबंधक आशीष सिंह जनसेवक ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस मौके पर प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह, अनूप पांडेय, आलोक गौड़, ऊषा सिंह, फेनी जोसेफ, प्रीति गौतम, कुलदीप साहू रहे।

About NW-Editor

Check Also

चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा

– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *