राष्ट्रपति भवन में सैन्य सम्मान: सेना प्रमुखों ने की द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात

नई दिल्ली: सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ कई पूर्व सेना प्रमुखों (former Army Chiefs) ने बुधवार को तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) के साथ मुलाकात की। ऑपरेशन सिंदूर की बारिकीयों पर गहन विचार विमर्श के एक दिन बाद द्रौपदी मुर्मु से मिलने गए।

राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान जनरल वी पी मलिक, जनरल एन सी विज, जनरल जे जे सिंह , जनरल दीपक कपूर, जनरल बिक्रम सिंह और जनरल मनोज पांडे शामिल हैं। पूर्व सेना प्रमुखों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सैन्य नेतृत्व के साथ कुछ सिफारिशें और सलाह भी साझा की थी। पूर्व सेना प्रमुखों ने मंगलवार को सेना द्वारा आयोजित ‘चीफ्स चिंतन’ सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भविष्य की चुनौतियों तथा आकस्मिक स्थितियों से और बेहतर ढंग से निपटने की तैयारियों में जुटे सैन्य नेतृत्व के साथ इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की थी।

About NW-Editor

Check Also

कुपवाड़ा में 12 घंटे की मुठभेड़: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *