बांदा। नवरात्रि/रामनवमी पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 05.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज द्वारा थाना मरका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाकल स्थित जोगिनी माता मन्दिर तथा थाना तिन्दवारी क्षेत्रान्तर्गत बेंदाघाट स्थित काली माता मन्दिर व मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेक किया गया । साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।