Breaking News

**एटीएम कार्ड स्वैप गैंग का पर्दाफाश: जयपुर में 3 फ्रॉडस्टर गिरफ्तार, 50 से ज्यादा वारदातों की चली कड़ी मेवात तक**

राजस्थान सहित चार राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को जयपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है। मेवात तक पीछा करने के बाद अंतरराज्यीय गैंग के तीनों बदमाशों को प्रताप नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने जयपुर शहर में एटीएम कार्ड बदलकर 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 हजार कैश, विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड और दो स्वैप मशीन बरामद की है।

डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। पकड़े गए तीनों बदमाश मेवात क्षेत्र के रहने वाले है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में उनकी गैंग सक्रिय है। एटीएम कार्ड बदलकर गैंग के बदमाश धोखाधड़ी कर रुपए निकालते है। जयपुर शहर में जगह-जगह घूमकर करीब 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। उनके पास से 27 हजार कैश, विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड और दो स्वैप मशीन बरामद की है।

एक दिन में करते 7-8 वारदात डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- शहर में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले लगातार बढ़ रहे थे। प्रताप नगर थाने के एसएचओ राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल बलदेव व दशरथ और कॉन्स्टेबल शंकर, गणेश व नरेन्द्र की टीम बनाई गई। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने मेवात तक गैंग के बदमाशों को पीछा किया। कॉन्स्टेबल गणेश की सूचना पर शुक्रवार रात को दबिश देकर पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को धर-दबोचा। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित एटीएम को चिह्नित करते थे। रेकी के बाद एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते। एक बदमाश बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलता था। दूसरा बदमाश एटीएम कार्ड के पिन नोट करता था। गैंग का तीसरा बदमाश बाहर खड़े होकर निगरानी करता था। एक दिन में 7-8 वारदातों को अंजाम देकर गैंग के बदमाश मेवात लौट जाते थे।

About NW-Editor

Check Also

परिवहन विभाग ने दिखाई सख्ती: बिना टैक्स और परमिट चल रही बसों पर RTO का हड़ताली कदम”

जैसलमेर हादसे के बाद देर रात से ही आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *