मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी इलाके में तेज आवाज में कीर्तन कर रही महिलाओं को दूसरे समुदाय के लोगों के रोकने से विवाद हो गया। वहीं दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने से कई लोगों के घायल होने की सूचना पर थाना पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना बिलारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है, जहां की महिलाओं ने सीधे तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर आरोप लगाया है कि कीर्तन करते समय उन पर हमला बोला दिया और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हालांकि एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि सोमवार की देर शाम मस्जिद में जानवर घुस जाने से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।
दो पक्षों में हुई मारपीट
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विवाद की जानकारी मिली है पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुरादाबाद पुलिस को मामले में जांच पड़ताल की छूट दी गई है। मुरादाबाद पुलिस से पीड़ित पक्ष ने शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मुरादाबाद पुलिस ने मारपीट के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
मुरादाबाद के बिलारी थाना इलाके में हुई घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों ही पक्षों में तनाव की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल एसपी देहात के नेतृत्व में गांव में पहुंचा था। पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर मामले को शांत कराया था, मुरादाबाद पुलिस के द्वारा मामला शांत करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।