– आतिशबाजी के साथ निकली बारात, माता रमाबाई से हुआ विवाह
– बाबा साहब के विवाह का रूपांतरण करते कलाकार।
फतेहपुर। डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मिशन भारत व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तत्वाधान में ग्राम सभा बैजानी पोस्ट शाह में पूर्व प्रधान मुन्ना शेख के आयोजक्त्व में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संघर्षमय जीवन पर चल रहे कार्यक्रम के तहत डॉक्टर बाबा साहब के शिक्षा संघर्ष से लेकर छुआछूत के विरुद्ध संघर्ष व माता रमाबाई के साथ शादी का भव्य रूपांतरण किया गया। जिसमें बाबा साहब की गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई। माता रमाबाई के साथ विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारी उत्साह के साथ तमाम लोग कार्यक्रम को देखने सारी रात बैठे रहे। इस अवसर पर मिशन के जिला संयोजक रमेश बौद्ध, जिला सचेतक बाबूराम गौतम, जिला महासचिव अतुल कुमार, अनिल बाबू बिलंदपुर क़ी प्रधान रेखा गौतम, सुरेश गौतम, सिया दुलारी बौद्ध, रामबरन, संगीता बौद्ध सुरेश कुमार गौतम, इंद्रपाल उपस्थित रहे।

News Wani