फतेहपुर। मलवां विकास खंड की गोपालगंज पीएचसी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवजात बेटियों को बेबी किट वितरित की गई और लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक किया गया। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूनम तिवारी ने बेटियों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जबकि सरिता भारती ने कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया। चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कोऑर्डिनेटर नीरू पाठक ने बच्चों के प्रति हो रही हिंसा के बारे में जानकारी दी और चाइल्ड हेल्पलाइन के परामर्शदाता अंकित जायसवाल ने बालिकाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की। कार्यक्रम में पीएचसी डॉक्टर बृजेश कुमार, एचईओ, बीसीपीएम, बीपीएम और अन्य स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋशांत कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।