उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में एक सास ने अपनी ही बहू के खिलाफ लूट की साजिश रच डाली। वजह थी बहू का वेस्टर्न कपड़े पहनना, जेवरों का शौक और जिम जाने की आदत। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास और एक अन्य आरोपी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट निवासी पूजा की शादी गोपाल से हुई थी। पूजा को वेस्टर्न कपड़े पहनना और जेवरों का शौक था। इसके अलावा वह नियमित तौर पर जिम भी जाती थी। सास रेखा को यह सब बिल्कुल पसंद नहीं था। उसने कई बार बहू को समझाने की कोशिश की कि इतने गहने पहनकर बाहर न निकले और सादगी अपनाए, लेकिन पूजा ने अपनी आदतें नहीं छोड़ीं।