– सैकड़ो अधिवक्ताओं की मौजूदगी ने नामांकन को बनाया भव्य
– प्रयागराज में नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी अनुज दीक्षित।
फतेहपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में सदस्य पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन फतेहपुर अनुज दीक्षित ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के दौरान जिले के सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने समारोह को भव्य बना दिया। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी अनुज दीक्षित का नामांकन जुलूस कचेहरी से निकला। लाव-लश्कर के साथ प्रत्याशी अनुज प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों के समक्ष दाखिल किया। इस मौके पर अशोक सिंह, शिवा ठाकुर, रजत सैनी, अमित रस्तोगी, सम्राट गौतम, स्वरूप राज सिंह जूली, गणेश तिवारी, अखिलेश अग्रहरि, अनुपम दीक्षित, लालबाबू, मोहम्मद आशिफ, मनोज सिंह, विजयकांत तिवारी, संग्राम सिंह राठौर, दीपक गुप्ता, भोले शुक्ला, ऋषि सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, डा. अतुल त्रिवेदी, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, आशीष सिंह चौहान, प्रमोद त्रिपाठी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

News Wani