Breaking News

बेल्लारी: 12 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, गांव में मचा कोहराम

बेल्लारी:  15 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेल्लारी में 12 साल की बच्ची को अचानक से हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।

यह मामला बेल्लारी के संदूर तालुका स्थित कलिंगेरी गांव का है, जहां 12 वर्षीय दीक्षा सहिप्रा स्कूल में 6वीं की छात्रा थीं। वह मंगलवार को स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। दीक्षा घर पर ही बालों में कंघी कर रही थी, तभी वह अचानक से जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। संदूर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। विधायक अन्नपूर्णा तुकाराम और तहसीलदार अनिल कुमार ने संदूर अस्पताल का दौरा किया और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। दीक्षा की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस घटना के बाद दीक्षा के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता राजवीर सिंह दिलेर का हार्ट अटैक से अचानक से निधन हो गया था। उनके पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रह चुके हैं। वहीं, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी से पहले कथित तौर पर हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत हो गई थी। शादी से पहले रस्म निभाने के दौरान दूल्हा मंदिर में पूजा कर बाहर आया और हांफने लगा। इसके बाद वह लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़ा। शादी में आए मेहमानों ने सीपीआर दिया। रिस्पांस नहीं होने पर जसपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र महज 20 साल थी। वह बिजनौर के सीरावासूचंद गांव का रहने वाला था।

About NW-Editor

Check Also

कांग्रेस की सरकार बनी तो RSS में लगेगा बैन, खड़गे का बयान

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *