– किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग
– बीडीओ को ज्ञापन सौंपते भाकियू के पदाधिकारी।
खागा, फतेहपुर। विजयीपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में भारतीय किसान टिकैत यूनियन की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के उपरान्त समस्या समाधान हेतु विकास खण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
विजयीपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में बुधवार को भारतीय किसान टिकैट यूनियन की मासिक बैक की गयी। जिसमें क्षेत्रीय किसानों ने भाग लिया। जिसमें विजयीपुर क्षेत्र के निहालपुर गांव में चकमार्ग संख्या 187 और नाली संख्या 210 में अतिक्रमण है इन चकमार्गाे व नली का अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। किसानों के खेतों के ऊपर से गई हाइटेंशन लाइन को टाइट करने की गुहार लगाई तथा अन्ना जानवरों व बंदरों से परेशान किसानों ने समुचित व्यवस्था की बात कही। राजस्व से संबंधित जानवरों की समस्या का ज्ञापन विकास खंड अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी को दिया। मामले में नायब तहसीलदार ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। विकास खंड अधिकारी ने बताया कि सचिवों को भेज कर जांच करने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है।
