Breaking News

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न स्व: कर्पूरी ठाकुर जी की मनाई गई पुण्यतिथि

बांदा। सोमवार 17 फरवरी 2025 को शहर कांग्रेस कमेटी बांदा द्वारा स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया की स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार महात्मा गांधी जी के साथ असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले भारतरत्न साधारण गरीब परिवार मैं जन्मे अपने संघर्ष और आंदोलन से ख्याति प्राप्त कर बिहार मुख्यमंत्री तक का सफर तय करके दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे ।उन्होंने सदैव दलित शोषण पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे उन्होंने सभी कार्यालय में हिंदी में काम करने का विशेष आदेश जारी किया था उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करना सामाजिक समरसता के जन नेता के रूप में उनका जाना जाता है जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों का उत्थान गरीबों को मुख्य धारा से मिलने का काम किया है। हम सभी कांग्रेस जन मांग करते है उनकी मूर्ति नगर मे किसी चौराहे पर स्थापित की जाय। शहर अध्यक्ष अफशाना शाह कहा कि दलित और पिछड़ों के मसीहा को हम नमन करते है। इस सभा मे संकटा प्रसाद त्रिपाठी, पवन देवी कोरी, राज बहादुर गुप्ता, धर्मेश कुमार सिंह, अशोक वर्धन कर्ण, दिनेश दुवेदी, भाईया लाल पटेल,जीतेंद्र गौरव, अम्बिका खेंगर, छेदीलाल धुरिया, मजीद जी, रम्पा सुखदेव, उपस्थित रहे। अंत मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चौ सत्य वीर सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। और भगवान से प्रार्थना है कि आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को दुख सहने की छमता प्रदान करे।

About NW-Editor

Check Also

विद्यालय विलय के विरोध में महिला शिक्षक संघ बांदा ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

  बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की विलय प्रक्रिया को स्थगित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *