भारतीय किसान संघ ने डीएम से मुलाकात कर मांगा मुआवजा

–  डीएम से मुलाकात करने जाते भाकिसं के प्रदेश अध्यक्षं
फतेहपुर। जिले में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भइयाराम मौर्य ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हाल की बेमौसम बरसात से जिले के कई इलाकों में धान, तिलहन और दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने खाद की किल्लत को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि रबी सीजन की बुवाई प्रभावित न हो। किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सुनील लोधी, देवेन्द्र शुक्ला, अश्वनी तिवारी, युवा प्रमुख मुन्नालाल मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरूष का जन्मदिन

– बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बालश्रम को खत्म करने की कही बात – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *