Breaking News

प्रयागराज प्रदर्शनी में भावना दिव्यांग विद्यालय को मिला तृतीय पुरस्कार

– फतेहपुर के दिव्यांग बच्चों की न्यायमूर्ति ने की सराहना
– पुरस्कार ग्रहण करतीं विद्यालय की निर्देशिका भावना श्रीवास्तव।
फतेहपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्य निधि के अंतर्गत त्रिदिवसीय दिव्यांग कला एवं कौशल प्रदर्शनी सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में आयोजित हुई। जिसका आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश मूकबधिर विद्यालय प्रयागराज द्वारा संपन्न किया गया। प्रदर्शनी का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र एवं न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित द्वारा किया गया। न्यायमूर्ति ने दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एवं सरकारी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होती है। न्यायमूर्ति ने सभी स्टालों का अवलोकन करने के साथ-साथ दिव्य बच्चों की गीत, संगीत एवं नृत्य की क्षमता का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी में भावना दिव्यांग विद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। न्यायमूर्ति दिव्यांग बच्चों की नृत्य क्षमता को देखकर गदगद हुए और फतेहपुर के दिव्यांग बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की भावना दिव्यांग संस्थान की निर्देशिका डा. भावना श्रीवास्तव से शीघ्र फतेहपुर आने का आश्वासन भी दिया। प्रदर्शनी में बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज, फतेहपुर, मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज, जन चेतना संस्थान स्पेशल स्कूल आदि रहे। प्रदर्शनी का समापन उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल प्रयागराज के अभय कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्रदर्शनी में जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, विद्यालय के प्रधानाचार्य केएन मिश्रा, जिला समन्वयक विकास पांडेय, चंद्रभान द्विवेदी, पूजा बाजपेई, माधुरी श्रीवास्तव, पवन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

– हर कोने में झाड़ू-पोंछा, असलहों से लेकर बैरक-मेस तक सख्ती – साफ-सफाई व अनुशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *