महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां की भोईवाड़ा पुलिस ने एक शख्स को अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग फेंक दिए, जिसके बाद दलदल के पास महिला का सिर मिलने पर आरोपी का कांड सामने आया. आरोपी की पहचान मोहम्मद ताहा उर्फ सोनू इम्तियाज अंसारी के नाम से हुई है, उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. जबकि इसके मृतका पत्नी की पहचान परवीन उर्फ मुस्कान मोहम्मद ताहा के नाम से हुई है. उसकी उम्र 22 बताई जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मामला भिवंडी के ईदगाह झुग्गी-झोपड़ी इलाके के पास का है, जहां 30 अगस्त को एक दलदली जमीन पर एक महिला का कटा हुआ रिस मिला. बाद में मृतक की पहचान परवीन उर्फ मुस्कान मोहम्मद ताहा के रूप में हुई. मुस्कान और ताहा दोनों नवी वस्ती इलाके के रहने वाले थे और दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. उनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, और उन्होंने शादी कर ली. उनका एक साल का एक बेटा भी है.
News Wani
