Breaking News

“भिवंडी हत्याकांड: पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर काटे टुकड़े, पुलिस ने ऐसे खोली गुत्थी”

महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां की भोईवाड़ा पुलिस ने एक शख्स को अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग फेंक दिए, जिसके बाद दलदल के पास महिला का सिर मिलने पर आरोपी का कांड सामने आया. आरोपी की पहचान मोहम्मद ताहा उर्फ सोनू इम्तियाज अंसारी के नाम से हुई है, उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. जबकि इसके मृतका पत्नी की पहचान परवीन उर्फ मुस्कान मोहम्मद ताहा के नाम से हुई है. उसकी उम्र 22 बताई जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

मामला भिवंडी के ईदगाह झुग्गी-झोपड़ी इलाके के पास का है, जहां 30 अगस्त को एक दलदली जमीन पर एक महिला का कटा हुआ रिस मिला. बाद में मृतक की पहचान परवीन उर्फ मुस्कान मोहम्मद ताहा के रूप में हुई. मुस्कान और ताहा दोनों नवी वस्ती इलाके के रहने वाले थे और दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. उनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, और उन्होंने शादी कर ली. उनका एक साल का एक बेटा भी है.

यह जोड़ा ईदगाह इलाके के पास एक किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, उनके रिश्ते में लगातार झगड़े और शारीरिक मारपीट होती रहती थी. वे अक्सर एक-दूसरे के चरित्र पर संदेह करते थे और यहां तक कि अपने झगड़ों के दौरान अपने छोटे बच्चे को भी पीटते थे.

पुलिस ने बताया कि स्थिति तब और खराब हो गई जब मुस्कान ने परिवार से अलग रहने की जिद की और 28 अगस्त को एक झगड़े के बाद घर छोड़ दिया. 29 अगस्त को हुए एक और झगड़े के बाद, गुस्से में आकर ताहा ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए उसने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और शरीर को दो टुकड़ों में काट दिया. पुलिस ने बताया कि उसने शव के अवशेषों को ज्वार के दौरान खाड़ी में फेंक दिया.

डीसीपी शशिकांत बोराटे ने बताया कि आरोपी जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘अपराध के पीछे अलग-अलग मकसद हैं. पहले, उसने कहा कि पीड़िता बच्चों को पीटती थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. फिर उसने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे, और फिर उसने कहा कि पीड़िता ने उसे धमकी दी थी, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी’ फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

एक सितंबर की शाम को गिरफ्तारी के बाद, ताहा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस उसे अपराध स्थल पर ले गई है ताकि धड़ और हत्या के हथियार की तलाश की जा सके, जिसे उसने खाड़ी में फेंकने का दावा किया है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस नावों और ड्रोन कैमरों का उपयोग कर रही है, और खोज में सहायता के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. आरोपी को भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया है और उसे 11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

About NW-Editor

Check Also

महाराष्ट्र में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 6 की मौत और दर्जनों घायल

  महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *