*संवाददाता- *सैयद समीर हुसैन*
नेपाल: भक्तपुर में पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा उन ओली का निजी आवास अचानक आग की लपटों में घिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने न केवल आगजनी का मंजर देखा बल्कि कई लोग घर के जलने पर नाचते और जश्न मनाते भी दिखे। इसी बीच, राजधानी काठमांडू और अन्य इलाकों में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल के मौजूदा प्रधानमंत्री ने आज दोपहर अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की थी। देशभर में हालात तनावपूर्ण हैं और लगातार झड़पों व तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।