Breaking News

बड़ा रेल हादसा: मिर्जापुर में ट्रेन से कटे 8 श्रद्धालु , 6 महिलाएँ थीं शामिल

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग कालका हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। ये लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये यात्री गलत दिशा में उतरने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, सभी यात्री दक्षिणांचल से गंगा स्नान के लिए आए थे। ट्रेन से उतरने के बाद वे गलत दिशा से रेल लाइन पार कर रहे थे, तभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शवों के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। शवों को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

 

मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घटना के बाद स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और दुर्घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से रेलवे ट्रैक के पास चलने से बचने की अपील की है। यह घटना कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यात्रियों के लिए बड़ा झटका बन गई है।

खबर अपडेट की जा रही है….

 

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *