फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र में हो रही टप्पेबाजी की घटनाओ का खुलासा करते हुए पुलिस ने टप्पेबाजी/चोरी के अर्न्तजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तमंचा, नगदी और जेवरात बरामद किया है। सीओ बिन्दकी वीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीम लगाई गई थी। बुधवार को कोतवाल सुनील सिंह और उनकी टीम ने लंका मैदान के पास से कानपुर नगर के बेगमपुरा निवासी इरफान अली उर्फ पप्पू, आलमगंज बिन्दकी निवासी रजा हुसैन, उन्नाव के आलमनगर निवासी राशिद अली उर्फ फैसल, शहर कोतवाली के कलिकन रोड निवासी नूर मोहम्मद उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, एक लाख रुपये नगद और लगभग 2 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। सीओ बिन्दकी वीर सिंह ने बताया कि यह गिरोह जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया है।

News Wani