भाजपा युवा मोर्चा ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की तैयार

– आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार करते युवा मोर्चा के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत योजना बनाई गई, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक और खेल गतिविधियों से जोड़ना है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के जिला प्रभारी सचिन शुक्ला और पुष्पराज पटेल उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में, भाजयुमो के सभी देवतुल्य पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। रक्तदान शिविर में जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसका लक्ष्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की मदद करना है। युवाओं में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक मैराथन का आयोजन करने की योजना बनाई गई है। सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेलों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। सचिन शुक्ला ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजयुमो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूरी लगन से काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, सावन गुप्ता, आशीष तिवारी, वैभव द्विवेदी, गौरव अग्रहरि, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, सत्यम वाजपेई, रोहित, शिवम, अनुभव शुक्ला, संदीप विश्वकर्मा, सचिन पांडेय, आशुतोष विश्वकर्मा, योगेंद्र अवस्थी, अभिषेक सिंह, कोमल भदौरिया, नीलेश मिश्रा मौजूद रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

फतेहपुर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की मांग

– युवा विकास समिति ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन –  एडीएम को ज्ञापन सौंपते युवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *