– 70 प्रशिक्षुओं ने रक्तदान के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
– डायट परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर में भाग लेते अतिथि व प्रशिक्षु।
फतेहपुर। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र के सहयोग से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रक्तदान जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से ज्यादा प्रशिक्षु ने रक्तदान की इच्छा जाहिर करते हुए अपनी जांच व रजिस्ट्रेशन करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपशिक्षा निदेशक संजय कुशवाहा ने की। श्री कुशवाहा ने सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के डायट परिसर में जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र के सहयोग से लगे जागरूकता शिविर के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में व्याप्त रक्तदान को लेकर विद्यमान भय और भ्रांतियों को दूर कर अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। रक्तदान को महादान माना जाता है। इसके माध्यम से आप किसी को एक नया जीवन दे सकते है। डायट के सेवपूर्व प्रशिक्षण प्रभारी अमृत कुमार यादव ने कहा कि हममें से बहुत से लोग रक्तदान के नाम से भयभीत हो जाते है और उनके मन में रक्तदान को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त है। इस कार्यक्रम में हम यह जाना कि कौन सा व्यक्ति रक्तदान कर सकता है कौन सी स्थितियों में हम रक्तदान नहीं कर सकता है, क्या रक्तदान से शारीरिक कमजोरी होती है। राजेन्द्र कुमार प्रवक्ता ने कहा कि प्रशिक्षु के लिए बेहद उपयोगी है, किसी को जीवन देने के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र परामर्शदाता दीपाली वर्मा ने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। हर स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर सकता है। परामर्शदाता नीतू यादव ने एचआईवी के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। गुरमीत सिंह ने डायट परिसर में जागरूकता शिविर लगवाने हेतु उप शिक्षा निदेशक संजय कुशवाहा का धन्यवाद किया। इस मौके पर फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, डायट से उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार कुशवाहा, प्रभारी सेवा पूर्व प्रशिक्षण विभाग अमृत कुमार यादव, प्रवक्ता राजेंद्र कुमार, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से परामर्शदाता दीपाली वर्मा, परामर्शदाता एचआईवी विभाग नीतू यादव, लैब टेक्नीशियन दिव्या वर्मा, लैब टेक्नीशियन बृजेश सिंह उपस्थित रहे।
