– सीएमओ व रेडक्रास चेयरमैन ने रक्तदानियों को किया सम्मानित
– रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते सीएमओ व रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन एवं कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास उत्तर प्रदेश डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्राचार्य डॉ आरके मौर्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, उप प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष बालोद बैंक डॉ वरदवर्धन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन उपस्थित रहें।
डॉ अनुराग ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत, माल्यार्पण, शाल व तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि ने फीता काटकर किया। कुल 22 रक्तदान हुए व 30 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। सीएमओ व रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र, इलायची रूपी मोतियों की माला, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में अरविंद कुमार, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ प्रियंका पिप्पल, डॉ काव्या अग्रवाल, डॉ ईशा अग्रवाल, डॉ फैजी मुर्तज़ा, डॉ चित्रा कुशवाहा, डॉ विनायक, डॉ स्नेहा वर्मा, डॉ नितिन कुमार, डॉ शिवेंद्र कुमार मौर्य, डॉ इकजोत सिंह, डॉ गौरव पटेल, डॉ प्रांशु राय, डॉ ऋतिक छावड़ा, डॉ कुशाग्र कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ अनूप यादव, डॉ कृष्ण कुमार कड़ेला, डॉ अमित चौधरी, डॉ मोनिका कुमारी ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों का उत्साहवर्धन किया व डॉ अनुराग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ नरेश विशाल, जेआर डॉ अनुज सिंह, डॉ अनुराग मिश्रा, रक्तकेंद्र से अशोक शुक्ल टेक्निकल सुपर वाइजर, कौशल श्रीवास्तव, दीपाली वर्मा परामर्शदाता, विनोद कुमार लैब सहायक, सुलभ श्रीवास्तव लैब सहायक, प्रयागराज मंडल से जन संपर्क अधिकारी डॉ पंकज यादव, संदीप मिश्रा लैब टेक्नीशियन, ज्ञानेंद्र सिंह, मेडिकल कॉलेज लैब से लैब टेक्नीशियन नीरज मिश्रा उपस्थित रहें।
