-मोहित और अमन बने पीड़ितों के जीवन रक्षक
बांदा। सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की आज ग्रुप में सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान के पास दो डिमांड आई जिसमें पहली डिमांड रामकली उम्र 22 वर्ष जो एनीमिया से ग्रसित थी उसको एक यूनिट 🅱️➕ ब्लड की आवश्यकता थी जिसको पूरा करने के लिए मोहित दुबे जी से संपर्क किया गया उन्होंने इस पीड़ित महिला को एक यूनिट ब्लड देकर उसकी जान बचाई वहीं दूसरी डिमांड लवकुश जिसकी उम्र मात्र 24 माह है जो ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था उसके लिए अमन ने अपना 🅱️➕ रक्त देकर गंभीर बच्चों को रक्तदान कर उसकी जान बचाई हम सभी मोहित दुबे और अमन जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिन्होंने इस रक्त दान में हिस्सा लेकर पीड़ितों की जान बचाकर मानव जीवन को कृताज्ञ किया है क्योंकि इस कलयुग में नर सेवा ही नारायण सेवा है किसी की काम जो आए उसे इंसान कहते हैं को चरितार्थ किया है उक्त रक्तदान के समय सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,शुभम पुरुस्वानी, प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव सहित मरीजों के तीमारदार उपस्थित रहे।