– नगर पालिका क्षेत्र में हेलमेट पर रोक लगाने की मांग
बैठक करते उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। शनिवार को उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की जिला इकाई की बैठक लखनऊ बाईपास चैराहा स्थित हरी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने संगठन के पूर्व कार्यों की समीक्षा उपरांत विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर गहन चर्चा की। जिलें में ऑनलाइन कंपनियों के आ जाने से छोटे, मझोले किराना व्यापारियों के व्यापार पर संकट खड़ा हो जाने पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द ही इसके निराकरण हेतु उचित प्रयास किए जाने पर विचार विमर्श हुआ। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने जनपद के व्यापारियों से संगठन से जुड़कर समाज हित, व्यापार हित में सहयोग करने की अपील की। जिला महामंत्री जय किशन ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में वाहन हेलमेट पर रोक लगाने की बात कही। इससे व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर श्रवण दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, संदीप श्रीवास्तव, अनिल महाजन, प्रशांत सिंह चैहान, अनिल साहू, सौरभ गुप्ता, मो असलम, राजकुमार गुप्ता, विजय पाल, गंगा सागर, उस्मान खान, मो तौफीक, संजय गुप्ता, लकी साहू, शिव प्रसाद उर्फ मामा, संजय सिंह, विजय पाल सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
