– पांच व्यापारियों को पटका व माला पहनाकर किया सम्मानित
– प्रेरणा दिवस पर व्यापारियों को सम्मानित करते पदाधिकारी।
फतेहपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय में सोमवार को प्रेरणा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी व संचालन जिला संरक्षक विनोद गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संजय गुप्ता उपस्थित रहे। प्रेरणा दिवस पर जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने कहा कि आज ही के दिन 1979 में लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में सेल टैक्स विभाग के उत्पीड़न और छापेमारी के विरोध में आंदोलन कर रहे व्यापारियों के समर्थन में हरिश्चंद्र अग्रवाल ने आवाज़ उठाई थी और पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। जिला प्रभारी श्री गुप्ता एवं जिला संरक्षक विनोद गुप्ता ने बताया कि शहीद हुए स्व. हरिश्चंद्र अग्रवाल के बलिदान दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्व0 हरिश्चंद्र अग्रवाल ने सदैव ही व्यापारी हित और उनके सम्मान की लड़ाई लड़ी है और अपने जीवन के अंत समय तक व्यापारी हितों के लिए अपने प्राणों को न्योछावर तक कर दिया। व्यापारी छोटा हो या बड़ा, उसका कोई धर्म, जाति या स्तर नहीं होता। व्यापारी केवल व्यापारी ही होता है। बड़े व्यापारियों को तो सभी सम्मानित करते है, आज दिन है उन व्यापारियों को सम्मानित करने का, जो अनवरतरूप समाज की सेवा बहुत ही कड़े परिश्रम से करते चले आए है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पांच व्यापारियों को पटका और माला पहनाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में संजय सिंह जौहरी, मो0 आसिफ एड, उमेश मौर्य एड, राधेश्याम हयारण, अमित सोनी, धीरज बाल्मीकि, हिमांशु श्रीवास्तव, दीपू सिंह, गुड्डू मोदनवाल, प्रिंस गुप्ता, आशीष अग्रहरि, मनोज सोनी, मुकीम अहमद, विनोद सिंह चंदेल, शिवकुमार गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, बृजेंद्र यादव एड, राजेश गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव एड, यासीन वारसी आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
