Breaking News

”50 हजार में खरीद ली मौत! 35 बार चाकू से गोदा, पति ने दोस्तों से ही करवाया पत्नी का कत्ल”

मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार की देर रात एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में सोमवार को चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। महिला का हत्यारा कोई राह चलता बदमाश नहीं बल्कि उसका पति ही निकला है। पति ने ही अपने एक दोस्त को पत्नी की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। उस दोस्त ने 20-20 हजार रुपये देकर अपने दो और दोस्तों को साथ लिया और साजिश को वारदात में बदल दिया।

हत्या की वजह आई सामने

हत्या के पीछे की वजह सुनकर आप भी हैरान होंगे, क्योंकि महिला अपने पति की अय्याशी को बर्दाश्त नहीं करती थी। ऐसा कोई भी मामला सामने आता था तो वो पति को खुलेआम पीट देती थी। इसके कारण पति बीवी से नाराज था और उसे अपने रास्ते से हटाना चाहता था। इसी कारण उसने साजिश रची और पत्नी को तड़पाकर मार डाला।

पति ने पुलिस को बताई झूठी बात

डिगरीस निवासी पप्पी उर्फ संतोषबाई की हत्या का मामला रविवार देर रात सामने आया। उसके पति महेंद्र पटेल ने पुलिस से कहा कि आंखों के सामने पत्नी की हत्या होते देखकर उसके हाथ-पैर फूल गए थे। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने बताया कि मेरे पेट में दर्द हो रहा था और मैं  इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था। एडमिट ना होना पड़ जाए इसलिए अटेंडर के रूप में पत्नी को भी साथ ले लिया।

उसने आगे बताया कि जैसे ही हम गांव के बाहर निकले तो तीन बदमाश बाइक पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। पत्नी ने उन्हें गाली दे दी, बस उन बदमाशों ने बाइक रोकी और मारपीट करने लग गए। दो बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया और एक ने पत्नी की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। झूमाझटकी में मेरा मोबाइल कहीं गिर गया। फिर वो लोग उन्हीं की बाइक लेकर भाग गए। अंधेरे के कारण मैं उन्हें पहचान नहीं पाया और वे लोग अलग भाषा भी बोल रहे थे।

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

पति महेंद्र पटेल ने ही पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची थी। उसने गांव के रहने वाले दोस्त हेमंत उर्फ कान्हा को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। हेमंत ने अपने दोस्त आर्यन यादव और राजेंद्र यादव को साथ लिया। हेमंत ने आर्यन और राजेंद्र को 50 हजार की रकम में से 20-20 हजार रुपये दिए। वारदात में कहीं से भी महेंद्र का नाम सामने न आए इसलिए उसने तीन दिन पहले से ही खुद का फोन बंद कर लिया था।

पति ने ही करवाई पत्नी की हत्या

घटना वाले दिन रविवार की सुबह से लेकर रात तक महेंद्र और हेमंत एक साथ थे। हेमंत ने शाम को अपने दोस्तों को बुला लिया और महेंद्र की दुकान से शराब और सिगरेट के पैकेट लेकर सड़क किनारे पार्टी करने लगे। रात 10 बजे महेंद्र ने पत्नी के सामने नाटक किया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। इमरजेंसी में अस्पताल जाना है, डॉक्टर एडमिट कर सकते हैं। पति की लाचारी देखकर पत्नी भी साथ चलने को राजी हो गई। इस दौरान गांव से दो किमी दूर हत्या की वारदात को पति ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दे दिया।

About SaniyaFTP

Check Also

MP में कफ सिरप बना काल: 20 बच्चों की मौत, कंपनी मालिक रंगनाथन गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश के किडनी फेलियर से 20 मौतों के मामले पर बड़ा एक्शन हुआ है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *