Breaking News

दोस्ती के नाम पर धोखा: लालच देकर बुलाया, फिर किया घिनौना कृत्य!

कानपुर में 13 साल के किशोर की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 5 मार्च को किशोर की हत्या उसी के चार दोस्तों ने कर दी थी. फिर लाश को कुएं में जाकर फेंक दिया. मामला कानपुर के मकनपुर गांव का है. यहां रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के 11 बच्चे हैं. सबसे छोटा बेटा 13 साल का था. उसे जिम जाने का शौक था. बुधवार शाम को भी वो अपने जिम गया लेकिन वापस नहीं लौटा. जब देर रात तक किशोर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश शुरू कर दी.

गुरुवार को पुलिस ने लड़के के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया. उसके बाद एक्सप्रेसवे के किनारे एक कुएं से लड़के का शव बरामद कर लिया.सीसीटीवी की जांच के पुलिस को पता चला कि जिम के बाद किशोर अपने चार दोस्तों के साथ बाइक पर गया था. वहीं, चारों दोस्त पूरे समय परिवार के साथ थे और किशोर को ढूंढने का नाटक कर रहे थे. जब पीड़ित के भाई के पास फिरौती के लिए मैसेज आया तो परिवार ने मैसेज नहीं देखा, क्योंकि वो उसे ढूंढने में व्यस्त थे.

इस पर चारों दोस्तों ने परिजनों से कहा कि मोबाइल चेक करिए कहीं फिरौती का मैसेज तो नहीं आया है. जब किशोर के परिजनों ने मोबाइल देखा तो सही में दस लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया हुआ था. इसके बाद परिजनों को मृतक के दोस्तों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार जब उन्होंने मृतक के दोस्त हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने हत्या की बात को कबूला.

बताया- हमने पहले उसे यह कहकर एक खंडहर में बुलाया कि हम लोगों ने एक कॉल गर्ल बुलाई है. किशोर मान गया. वो जब हमारे यहां पहुंचा तो देखा कि एक रस्सी पड़ी है. उसने रस्सी के बारे में पूछा तो हमने बताया कि हम कॉल गर्ल को रस्सी से बांधकर फिल्मी स्टाइल में उससे संबंध बनाएंगे. लेकिन कुछ देर बाद हमने उसी रस्सी से किशोर को बांध दिया. उसके साथ कुकर्म किया. फिर रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला. शव को कुएं में फेंक दिया. हमें डर था कि वो कुकर्म वाली बात सभी को बता देगा, इसलिए उसे मार डालना हमारी मजबूरी थी. मृतक का मोबाइल भी आरोपी हुसैनी के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब चौथे दोस्त की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. उधर बेटे की हत्या से परिवार सदमे में है.

About NW-Editor

Check Also

शोहदे की दहशत में छात्रा ने थाम ली मौत, हाथ पर लिख छोड़ा सबूत

  कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कानपुर में इंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *