कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने रेप के आरोप में कॉलेज के ही 21 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान छठे सेमेस्टर के छात्र जीवन गौड़ा के रूप में हुई है। पीड़ित छात्रा भी उसी कॉलेज में सातवें सेमेस्टर की स्टूडेंट है। घटना 10 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से 1:50 बजे के बीच हुई थी। उसने 5 दिन बाद, 15 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई थी।
पीड़ित ने FIR में बताया कि आरोपी ने कॉलेज के सातवीं मंजिल पर उसे मिलने बुलाया था। जब वह पहुंची, तो आरोपी ने जबरदस्ती चूमने की कोशिश की। छात्रा वहां से चली गई। आरोपी उसका पीछा करते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गया। उसे पुरुषों के टॉयलेट में घसीटकर ले जाकर रेप किया। आरोपी ने बाद में छात्रा को फोन किया और पूछा- क्या तुम्हें पिल्स (गर्भनिरोधक दवा) की जरूरत है?
पीड़ित बोली- आरोपी क्लासमेट था, एक सेमेस्टर में फेल हुआ: पीड़ित छात्रा ने FIR में बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती थी। घटना वाले दिन, पीड़ित कुछ सामान लेने के लिए गौड़ा से मिली थी। लंच ब्रेक के दौरान, गौड़ा ने उसे कई बार फोन किया और सातवीं मंजिल पर आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया। छात्रा जब वहां पहुंची, तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़ित खुद को छुड़ाते हुए लिफ्ट से नीचे चली गई। आरोपी उसका पीछा करते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गया, उसे लड़कों के टॉयलेट में घसीटकर ले गया और टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
रेप के दौरान पीड़ित का फोन बजा तो आरोपी ने छीना: पीड़ित के मुताबिक, रेप के दौरान उसका फोन बजा, तो आरोपी ने उससे फोन छीन लिया। घटना के बाद, पीड़ित ने अपनी दो दोस्तों को इस बारे में बताया। वह परेशान और डरी हुई थी। इसलिए शुरुआत में FIR दर्ज कराने में झिझक रही थी। बाद में उसने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। वे उसे हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने ले गए।
कॉलेज के सातवें फ्लोर पर CCTV कैमरा नहीं था : पुलिस ने 16 अक्टूबर को कॉलेज कैंपस में जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस ने बताया कि जिस फ्लोर पर यह घटना हुई, वहां कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था, जिससे सबूत जुटाने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, फोरेंसिक और डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।